एक्टर बनना है , सिंगर बनना है, डांसर बनना है ।  मगर घरवाले मना कर रहे हैं?

एक्टर बनना है , सिंगर बनना है, डांसर बनना है । मगर घरवाले मना कर रहे हैं?

यह सवाल प्रत्येक नए युवा एक्टरो में एक समय है जो लड़के और लडकिया एक्टर, सिंगर, डांसर आदि बन कर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनमें यह सवाल जरूर आता है कि "मेरे माता पिता मुझे यह काम करने से मना कर रहे हैं, मुझे एक्टर नहीं बनने देते, गाना नहीं गाने देते, डांस नहीं करना चाहिए" आदि आदि सुनने को मिलता है जो युवाओं को परेशान कर देता है और आज के युवा समझ नहीं पाते कि उन्हें क्या करना चाहिए या क्या नही करना चाहिए। फेसबुक पर एक लड़के का सवाल आया " मेरे पापा मुझे एक्टिंग नहीं करने देते, सिर्फ पढने के लिए बोलते है अब मैं क्या करूँ? यह सवाल काफी सरल है और आपके पापा का कहना भी सही है क्योंकि उन्हें आपके भविष्य का ख्याल है। उन्हें नहीं पता कि आप भविष्य में क्या कर सकते हो । वो भी अपने स्थान पर सही है। एक दूसरे लडकी का सवाल था - पापा मुझे डांस करने से मना करते हैं । बाकई वो मना करेगें ही क्योंकि माता पिता को आपके टैलेंट कि जानकारी नहीं है उन्हें लगता है कि आपका भविष्य सिर्फ पढाई करने से सही बन सकता है। एक और सवाल आया था एक्टर, सिंगर, डांसर बनने के लिए पढाई जरूर है ? हाँ मै कहता हूँ सौ प्रतिशत जरूर है । आप खुद देख लिजीए अब तक जितने भी सफल एक्टर या सिंगर है सभी पढें लिखें हैं और अपना काम सही ढंग से कर रहे हैं । अब जरूर यह है कि सवाल का जवाब दिया जाए - आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप पढाई करें और साथ ही साथ अपने टैलेंट को पहचान कर उसे और अच्छे तरीके से मजबूत करें । बिना पढाई किया किसी भी क्षेत्र में सफल होने काफी मुश्किल है क्योंकि चारों तरफ कैरियर को लेकर कंपटीशन हो रहा है इस माहौल में आपका शिक्षित होना काफी जरूरी हो गया है मान लो कि आप एक एक्टर है और आपको स्क्रिप्ट दे दी जाए ,कैमरा मैन और डायरेक्टर शूट के लिए तैयार है मगर आपको स्क्रिप्ट पढने नहीं आ रहा तो आप क्या करोगे, क्या आपके लिए कैमरा मैन बैठा रहेगा, क्या डायरेक्टर आपको स्क्रिप्ट बताएगा। नहीं ऐसा कुछ भी नहीं होगा । आपको तुरंत वहाँ से निकाल दिया जाएगा और दूसरे एक्टर को काम मिल जाएगा । मान लो आप एक सिंगर हो और आपको गाने गाना है और आपको Lyrick याद नहीं तो आप क्या करोगे। आपको वहाँ से भी निकाल दिया जाएगा । आप कुछ नहीं कर सकते । आपको स्वयं पर गुस्सा आएगा और आप हाताहत हो जाओगे। इसलिए आपको पढाई करना जरूरी है । अब दूसरा सवाल परिवार को लेकर कि आपके माता पिता Support नहीं करते अब मैं क्या करू ? यह सवाल काफी रोचक और सब में एक समान है । और मैं भी आपसे सवाल करना चाहता हूँ यह बताओ कि आपको कोई क्यूँ Support करें ? क्या आप एक अच्छें एक्टर हो ? क्या आपको एक्टिंग करने आता है ! या सिर्फ फिल्में या गाने देख सुन कर, हिरो हिरोइन को देख कर एक्टिंग का भुत सवार हो गया है। हा यह भी हो सकता है क्योंकि आज कल एक्टिंग का काफी भूत सवार है सभी के सर पर जिसका जिता जागता उदाहरण Tim Tok है जहाँ लाखों लोगों के दिल और दिमाग पर एक्टिंग और फेमस होने का भूत सवार है । मोबाइल फोन लेकर विडियो बनाकर खुद को तीसमार खान समझ रहे हैं उन्हें लगता है कि वो अच्छे एक्टर है और जब वही स्टुडियो में बडे़ कैमरे के सामने खड़ा कर दिया जाता है तो पैंट गीली हो जाती है मैने कई Tik Tok Star को कैमरे के सामने थरथराते देखा है । तो सबसे जरूरी है कि आप अपना टैलेंट पहचानें और अपने माता पिता से बात करें और अपना हूनर दिखाए, अपने भविष्य के बारे में समझाए ताकि उन्हें विश्वास हो कि आपके अंदर कुछ करने का जज्बात है और आप अपना भविष्य खराब नहीं कर रहे हैं । पढाई छोडने का ख्याल कतई ना करें। पढाई के साथ साथ आप खुद के टैलेंट को संवार सकते हैं । पढाई के साथ ही साथ अगर आपको एक्टर बनना है तो एक्टिंग सीख सकते हैं, डांस सिख सकते हैं, सिंगर बन सकते हैं जिसके लिए जरूरी है उचित शिक्षा का और आप उसे बेहतर बनाने के लिए पास के किसी भी एक्टिंग, सिंगिंग या डांस कलास से जुड़ सकते हैं और सीख सकते हैं। अगर आपके शहर में ऐसे सुविधा नहीं है तो आप Online भी सिख सकते हैं। YouTube से लेकर कई जगह पर Acting, Singing, Dancing के बारे में Video मिल जाएगा । आप वहाँ से सिख सकते हैं। मगर अपना पढाई जारी रखें । घर वालों से बात करें उन्हें समझे और आगे बढ़े। एक्टर बने। सिंगर बने। डांसर बने ।
इस प्रकार की कोई सवाल है या कोई परेशानी तो आप हमें अपना सवाल भेजें ।