Sunil Kavi Razz

All About Information Of Sunil Kavi Razz

Namaste My name is Sunil Kavi Razz. I am a resident of Bihar and now I live in Mumbai. I am Bollywood and TV serial actor I have done in Bollywood film "Belagaam" and along with three other films are coming.

1. Juram Ki Chanjeer (Bhojpuri)

2. Samajh (Hindi)

3. Life is Tough (Hindi)

4. Kismat Karma (Hindi) 

*Apart from this, 8 TV serials

1. Radha krishna, (Star Bharat TV channel)

2.Ram Siya Ke Lav-Kush (Comming Soon)

3. Chandragupta Maurya, (Sony TV channel)

4. Kesari Nandan, (Colors TV channel)

5. Jhansi ki Rani, (Colors TV channel)

6. Porus (Sony TV channel)

7. Devi (Dangal Chanel) 

8. TenaliRama (Sony SAB Tv Channel) 

In addition, 2 more TV serial (Hanuman and Taj ) is about to come and has worked in about 10 short films.

*Along with working in Film Industries, I am contributing to the social work at the level level along with NGOs and social organizations who are contributing to the following 

  1. Khwaab Foundation (Motihari) 

  2. Skill Mind Foundation (Patna) 

  3. Yuva Sahyog Dal ( Raxaul) 

  4. Swami Vivekanand Yuva Manch (Raxaul) 

  5. Sariswa Nadi Bachao Abhiyan (Raxaul) 

  6. Selfie With Tree (Samastipur) 

  7. Champa se champaran ( Motihari) 

  8.Champaran Satyagrah 2 (Motihari) 

  9. Brovo Foundation (Motihari) 

 10. Kalam Youth Leadership Conference (Motihari) 

 11. Global Youth Peace Committee ( Delhi)  

 12. Hum Foundation ( Gwalior) 

 13. Divya Yuva Manch (Sirsa, Hariyana) 

 14. Gandhi Peace Foundation (Kathmandu, Nepal) 

 15. Celebrity Guast , Haryana Ki Sham Atal Ke Nam (Rohtak, Haryana) 

 16. Vishav Samvad Parishad (Delhi) 

*For more than a dozen governmental and non-government schools, motivation workshops in the tuition center, the institute etc. have worked for the youth by organizing Acting Workshops. In addition, distribution of education material, pen, pencil, book, slate etc. among poor children was also done. Which has always been successful in making newspapers its place.

*With my work in films, I was given the following award and honoring my contributions in social work.

 1. Best Actor Award ( Dev Film Production, Moradabad) 

 2. Bharat Leadership Award ( BLF,Patna) 

 3. Skill Minds Appreciation Award ( SMF, Patna) 

 4. Best Volunteer Award ( Khwaab Foundation, Motihari) 

 5. Padma Award ( Web Portal, Mygov) 

 6. Prerna Award (EEhsaas-E-Hind, Delhi) 

 7. India Youth Award (RPS charitable & welfare trust,Patna)

 8. Brand Icon, Bihar (VN Smart Media Group, Delhi) 

 9. Special Guest (1st International Youth Development Conclave, Sirsa Hariyana)  

10. International Ambassador (Visav Samvad Parishad, Delhi) 

10. Celebrity Guest (The Xpert Zone, Chhapra, Bihar) 

11. Mumbai Ambassador (WAC People Council , Pune) 

12. Exclusive World Record (Lata Foundation) 

#Mail Id -:

             [email protected]

              [email protected]

#Interview Video Link (NTC News Media)  

           https://youtu.be/B-CVK05ePig

#Website -: https://vishalbhardwaj.com/sunil-kavi-razz/

 https://www.givingway.com/organization/sunil-kavi-razz

# Facebook Id Link -  

                        https://m.facebook.com/sunilkumarkavirazz?ref=bookmarks

#Instagram Id Link - 

                https://www.instagram.com/sunilkumarkavirazz/?hl=en

#Twitter Id - Take a look at Sunil kavi Razz (@sunilkumarkavi1): https://twitter.com/sunilkumarkavi1?s=09

Your Quote Id Link - 

Follow my thoughts on the YourQuote app at https://www.yourquote.in/sunilkavirazz

#Tv Show Video Link -    

* 1. https://www.hotstar.com/in/tv/radhakrishn/s-1695/krishnas-shocking-revelation/1000244148

2. Check out Krishna Ignores Radha on Hotstar! https://www.hotstar.com/1000225441

3. Check out Siddheshwar Worships Siddhidatri Devi on Hotstar! https://www.hotstar.com/1000244008

# Profile Video -:  

    

           https://youtu.be/wGAxmHkGapw

# Audition Video -:

      

            https://youtu.be/r-QicQLq_vA

*Current Add -: Umargav, Goregav East,Mumbai Maharashtra. 

*Permanent Add-: Chainpur , P.O-Gonna, P.S-Raxaul , Zip-845305 , Distt-East Champaran , Bihar

 

            Thanks

 

एक्टर बनना है , सिंगर बनना है, डांसर बनना है । मगर घरवाले मना कर रहे हैं?

यह सवाल प्रत्येक नए युवा एक्टरो में एक समय है जो लड़के और लडकिया एक्टर, सिंगर, डांसर आदि बन कर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनमें यह सवाल जरूर आता है कि "मेरे माता पिता मुझे यह काम करने से मना कर रहे हैं, मुझे एक्टर नहीं बनने देते, गाना नहीं गाने देते, डांस नहीं करना चाहिए" आदि आदि सुनने को मिलता है जो युवाओं को परेशान कर देता है और आज के युवा समझ नहीं पाते कि उन्हें क्या करना चाहिए या क्या नही करना चाहिए। फेसबुक पर एक लड़के का सवाल आया " मेरे पापा मुझे एक्टिंग नहीं करने देते, सिर्फ पढने के लिए बोलते है अब मैं क्या करूँ? यह सवाल काफी सरल है और आपके पापा का कहना भी सही है क्योंकि उन्हें आपके भविष्य का ख्याल है। उन्हें नहीं पता कि आप भविष्य में क्या कर सकते हो । वो भी अपने स्थान पर सही है। एक दूसरे लडकी का सवाल था - पापा मुझे डांस करने से मना करते हैं । बाकई वो मना करेगें ही क्योंकि माता पिता को आपके टैलेंट कि जानकारी नहीं है उन्हें लगता है कि आपका भविष्य सिर्फ पढाई करने से सही बन सकता है। एक और सवाल आया था एक्टर, सिंगर, डांसर बनने के लिए पढाई जरूर है ? हाँ मै कहता हूँ सौ प्रतिशत जरूर है । आप खुद देख लिजीए अब तक जितने भी सफल एक्टर या सिंगर है सभी पढें लिखें हैं और अपना काम सही ढंग से कर रहे हैं । अब जरूर यह है कि सवाल का जवाब दिया जाए - आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप पढाई करें और साथ ही साथ अपने टैलेंट को पहचान कर उसे और अच्छे तरीके से मजबूत करें । बिना पढाई किया किसी भी क्षेत्र में सफल होने काफी मुश्किल है क्योंकि चारों तरफ कैरियर को लेकर कंपटीशन हो रहा है इस माहौल में आपका शिक्षित होना काफी जरूरी हो गया है मान लो कि आप एक एक्टर है और आपको स्क्रिप्ट दे दी जाए ,कैमरा मैन और डायरेक्टर शूट के लिए तैयार है मगर आपको स्क्रिप्ट पढने नहीं आ रहा तो आप क्या करोगे, क्या आपके लिए कैमरा मैन बैठा रहेगा, क्या डायरेक्टर आपको स्क्रिप्ट बताएगा। नहीं ऐसा कुछ भी नहीं होगा । आपको तुरंत वहाँ से निकाल दिया जाएगा और दूसरे एक्टर को काम मिल जाएगा । मान लो आप एक सिंगर हो और आपको गाने गाना है और आपको Lyrick याद नहीं तो आप क्या करोगे। आपको वहाँ से भी निकाल दिया जाएगा । आप कुछ नहीं कर सकते । आपको स्वयं पर गुस्सा आएगा और आप हाताहत हो जाओगे। इसलिए आपको पढाई करना जरूरी है । अब दूसरा सवाल परिवार को लेकर कि आपके माता पिता Support नहीं करते अब मैं क्या करू ? यह सवाल काफी रोचक और सब में एक समान है । और मैं भी आपसे सवाल करना चाहता हूँ यह बताओ कि आपको कोई क्यूँ Support करें ? क्या आप एक अच्छें एक्टर हो ? क्या आपको एक्टिंग करने आता है ! या सिर्फ फिल्में या गाने देख सुन कर, हिरो हिरोइन को देख कर एक्टिंग का भुत सवार हो गया है। हा यह भी हो सकता है क्योंकि आज कल एक्टिंग का काफी भूत सवार है सभी के सर पर जिसका जिता जागता उदाहरण Tim Tok है जहाँ लाखों लोगों के दिल और दिमाग पर एक्टिंग और फेमस होने का भूत सवार है । मोबाइल फोन लेकर विडियो बनाकर खुद को तीसमार खान समझ रहे हैं उन्हें लगता है कि वो अच्छे एक्टर है और जब वही स्टुडियो में बडे़ कैमरे के सामने खड़ा कर दिया जाता है तो पैंट गीली हो जाती है मैने कई Tik Tok Star को कैमरे के सामने थरथराते देखा है । तो सबसे जरूरी है कि आप अपना टैलेंट पहचानें और अपने माता पिता से बात करें और अपना हूनर दिखाए, अपने भविष्य के बारे में समझाए ताकि उन्हें विश्वास हो कि आपके अंदर कुछ करने का जज्बात है और आप अपना भविष्य खराब नहीं कर रहे हैं । पढाई छोडने का ख्याल कतई ना करें। पढाई के साथ साथ आप खुद के टैलेंट को संवार सकते हैं । पढाई के साथ ही साथ अगर आपको एक्टर बनना है तो एक्टिंग सीख सकते हैं, डांस सिख सकते हैं, सिंगर बन सकते हैं जिसके लिए जरूरी है उचित शिक्षा का और आप उसे बेहतर बनाने के लिए पास के किसी भी एक्टिंग, सिंगिंग या डांस कलास से जुड़ सकते हैं और सीख सकते हैं। अगर आपके शहर में ऐसे सुविधा नहीं है तो आप Online भी सिख सकते हैं। YouTube से लेकर कई जगह पर Acting, Singing, Dancing के बारे में Video मिल जाएगा । आप वहाँ से सिख सकते हैं। मगर अपना पढाई जारी रखें । घर वालों से बात करें उन्हें समझे और आगे बढ़े। एक्टर बने। सिंगर बने। डांसर बने ।
इस प्रकार की कोई सवाल है या कोई परेशानी तो आप हमें अपना सवाल भेजें ।

ऐक्टर बनना है? लेकिन सब क्यों नहीं बन पाते?

ऐक्टर बनना है? लेकिन सब क्यों नहीं बन पाते?

कई लोग ऐक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन सब बन नहीं पाते। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि वो सीधा फ़िल्म या सीरियल में 'काम करने' का सोचते हैं। इसे आप उनका सपना कहिये, चाहत या इच्छा कह लीजिए। लेकिन वो भूल जाते हैं कि काम मिलने के लिए पहले अच्छे से ऐक्टिंग भी आनी चाहिए। आप इस क्षेत्र में नए हों और भले ही ख़ुद को जन्मजात ऐक्टर मानते हों, लेकिन आपकी ऐक्टिंग प्रोफ़ेशनल पैमानों पर खरी उतरनी चाहिए तभी कोई आपको काम भी देगा और काम करने का पैसा भी।

नए लोगों को लगता है कि वो तो अच्छे ऐक्टर हैं, जो अक्सर ग़लतफ़हमी होती है। जैसे कई लोगों को लगता है कि वो तो बहुत अच्छे गायक हैं। ऐसे लोग जब 'इंडियन आइडल' के ऑडिशन में पहुँचते हैं तब भी वो ख़ुद को अच्छा सिंगर ही मान रहे होते हैं, लेकिन दरअसल वो मज़ाक़ के पात्र बन जाते हैं। लोगों को हँसाने के लिए उनके ये ऑडिशन भी शो में दिखाए जाते हैं। डांस शो 'डीआईडी' में भी ऐसा होता है। लोगों को लगता है कि वो तो बहुत अच्छे डांसर हैं, जबकि होते नहीं। ठीक इसी तरह फ़िल्म या सीरियल के लिए भी ऑडिशन होते हैं। लेकिन ये ऑडिशन आमतौर पर सीक्रेट होते हैं, इसलिए इन्हें ओपन नहीं किया जाता। वरना वहाँ भी ऐक्टिंग के नाम पर बहुत लोग कुछ भी करने लगते हैं और उन्हें लग रहा होता है कि उन्होंने कमाल का ऑडिशन दिया। हर जगह बड़ी संख्या ऐसे लोगों की ही है। कुछेक ही होते हैं जिनमें कुछ पोटेंशल दिखता है या जो अच्छा कर रहे होते हैं। उन्हीं को चुना जाता है। इन कुछेक में से ज़्यादातर ट्रेण्ड होते हैं, मतलब सीखे हुए होते हैं। इसलिए ऐक्टिंग के ऑडिशन में सबसे बड़ा कॉम्पीटीशन ट्रेण्ड ऐक्टर्स के बीच ही होता है, जिनकी संख्या समझिए बहुत कम होती है। तो आपको अगर ऐक्टर बनना है तो मुंगेरी लाल के हसीन ख़्बाब मत देखिए। उस सपने को सच करने के लिए सिलसिलेवार ज़रूरी क़दम उठाते जाइए। अच्छी ट्रेनिंग के साथ ऐक्टिंग के प्रति आपका समर्पण, फ़ोकस, अनुशासन होगा तो आपको जल्दी ही मंज़िल मिल जाएगी।
जैसे सचिन तेंदुलकर का उदाहरण लीजिए। बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सोचा, लेकिन साथ-साथ पूरे जोश से ट्रेनिंग भी चलती रही। इसी कड़े परिश्रम ने उन्हें इस लायक तैयार किया कि कम उम्र में ही उनका भारतीय टीम में सिलेक्शन हो गया और फिर विश्व के महान बल्लेबाज़ बन गए। तो जो बनना है, उसकी ट्रेनिंग के बिना आपमें वो बात आएगी ही नहीं कि लोग आपसे प्रभावित हो सकें।
इसीलिए ज़रूरी है कि आप प्रोफ़ेनल ऐक्टर बनने के लिए फ़िल्म ऐक्टिंग की ट्रैनिंग लें। ट्रैनिंग से ही आप बहुत कम समय में उस लायक बन पाएंगे कि फ़िल्म या सीरियल में काम कर सकें। ऐक्टिंग की बारीकियों के साथ-साथ कई बहुत ज़रूरी तकनीकी पहलू भी आपको सीखने को मिलेंगे। इससे आपको काम जल्दी भी मिलेगा और आप सेट पर अच्छे से ऐक्टिंग कर भी सकेंगे। अच्छे ऐक्टर को पैसा भी ज़्यादा मिलता है। इस तरह आप कम समय में ही तैयार हो जाएंगे।
ऐक्टिंग क्लास जॉइन करने का एक और फ़ायदा यह है कि आपको कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा कि ऐक्टिंग के प्रति आपका रुझान सिर्फ़ ग्लैमर या चकाचौंध की वजह से है या आपके भीतर सचमुच में ऐक्टिंग है। अगर ऐक्टिंग सीखने और इसके लिए ज़रूरी हर चीज़ को करने में आपको मज़ा आ रहा है तो फिर आप ऐक्टिंग के लिए ही बने हैं। आपको पता लग जाएगा कि ऐक्टिंग आपकी ताक़त है या नहीं। इससे आपके भीतर का ऐक्टिंग का भूत उतर जाएगा या फिर आप ऐक्टर बन जाएंगे। मत भूलिए कि कास्टिंग डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, प्रोडक्शन हाउस ऐसे ही ऐक्टर ढूंढते हैं जो अपने क्राफ़्ट को समझते हों, जो अच्छे ऐक्टर हों। अनाड़ी लोगों को लेकर वो अपना पैसा और वक़्त बरबाद करने की कतई नहीं सोचते। इसलिए पहले ख़ुद को इस लायक बना लीजिए कि लोग आपको अच्छा काम देने के क़ाबिल समझने लगें। फिर काम की कमी नहीं होगी। आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर काम में जुट जाइए। नया साल आ रहा है। कुछ नया और बेहतर करने की सोचिए। शायद नए साल में आपकी पहचान अच्छे ऐक्टर के रूप में होने लगे। शुरू कीजिए।

Amenities

Acting
Dancing
Motivation
Social Work
Writing Adda
Script Writing
Song Writing
Theater
Screen Play

Reviews

2 Reviews

Sunil Kavi Razz Creations

24 September 2020

24 September

2020

Wowo

RAMZI RAUNIYAR RAAZ

24 August 2020

24 August

2020

Send a Message

An email will be sent to the owner

Opening Hours

Sunday
All day
Monday
All day
Tuesday
All day
Wednesday
All day
Thursday
All day
Friday
All day
Saturday
All day